भारतीय यात्रियों पर ब्रिटेन में जारी कोरोना प्रतिबंधों का भारत ने करारा जवाब दिया है। अब ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों को भारत में 10 दिन आइसोलेट होना पड़ेगा। आदेश के मुताबिक, यात्रियों को वैक्सीन के डोज लगे होने के बाद भी टेस्ट कराना ही होगा। यात्रा शुरू करने से 72 घंटे पहले तक और आने के 8 दिन बाद RT PCR टेस्ट कराना जरूरी होगा। यह आदेश 4 अक्टूबर से लागू होगा।
More Stories
वडोदरा हिट एंड रन कांड: आठ लोगों को कुचलने वाला रक्षित चौरसिया अब ज्यूडिशियल कस्टडी में
रक्षित कांड: ड्राई स्टेट में हर गली में छलकते जाम का राज़!
रात का भोजन स्किप करना हेल्थ के लिए अच्छा या खतरनाक!