CATEGORIES

January 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
Wednesday, January 22   10:07:52

साउथ की वो बड़ी फिल्में जिनका फैंस को है बेसब्री से इंतजार

भारतीय बॉक्स आफिस पर इन दिनों बॉलीवुड से ज्यादा फैंस साउथ फिल्में देखना पसंद कर रहे हैं। पिछले कुछ दिन बॉलीवुड के लिए अच्छे साबित नहीं हुए। एक के बाद एक फिल्में बॉक्स ऑफिस में फ्लॉप रही थी इसके बाद ब्रम्हास्त्र और पठान जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्म ने बाजी पलट दी। सिनेमाघरों में महज बॉलीवुड की फिल्में ही नहीं बल्कि साउथ की धमाकेदार फिल्में भी रिजील हो रही हैं।

आइए हम ऐसी तेलुगू फिल्मों के बारे में जानते हैं जिनका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

  • इस पायदान पर सबसे टॉप पर है अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का सीक्वल पुष्पा द रुल। दरअसल ऑरमैक्स मीडिया ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें उन फिल्मों को बताया गया है जो लोग थिएटर्स में जाकर देखने के लिए एक्साइटेड हैं।
  • इस लिस्ट में दूसरा नंबर है प्रभास की फिल्म KALKI 2898 AD फिल्म जिसे देखने के लिए पूरा देश इंतजार कर रहा है। य़े फिल्म कई भाषाओं में रिलीज की जा रही है। इसका टीजर भी रिलीज हो गया है जिसमें दिपीका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे बॉलीवुड दिग्गज भी नजर आ रहे हैं।
  • लिस्ट में तीसरे नंबर पर गुंटूर गुंटूर करम। गुंटूर करम के निर्माताओं ने कुछ हफ्ते पहले फिल्म का पहला सिंगल फ्रेम रिलीज किया था, जिससे प्रशंसकों को काफी खुशी हुई।
  • चौथे नंबर पर है देवारा पार्ट वन इस फिल्म को उस लिस्ट में गिना जा रहा है जिसके रिलीज होने के बाद बॉलीवुड से हिंदी डब वर्जन बनाया जा सकता है।
  • पांचवे नंबर पर साउथ के सुपरस्टार एक्टर पनव कल्याण और प्रियंका मोहन की फिल्म ओजी को जगह दी गई है। यह लगभग 250 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई है। इस फिल्म का निर्देशन डीबीबी दान्या कर रहे हैं।

अब देखने वाली बात ये होगी की साउथ फिल्म के फैंस इन फिल्मों को किताना प्यार देते हैं।