CATEGORIES

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
Monday, March 31   1:51:50

इस हफ्ते OTT पर मनोरंजन की बारिश, दमदार थ्रिलर्स और नई कहानियों का होगा धमाल!

अगर आप OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्में और वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं, तो तैयार हो जाइए, क्योंकि इस हफ्ते एंटरटेनमेंट का डोज दोगुना होने वाला है। 20 जनवरी से 26 जनवरी तक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर थ्रिलर, ड्रामा और हॉरर से भरपूर नई फिल्मों और वेब सीरीज का जमावड़ा लगने वाला है। चाहे आप हिंदी कंटेंट के फैन हों, इंग्लिश ड्रामा पसंद करते हों, या कोरियन थ्रिलर के दीवाने हों, इस हफ्ते हर किसी के लिए कुछ खास है। आइए जानते हैं कि इस वीकेंड को खास बनाने के लिए कौन-कौन सी सीरीज और फिल्में आपकी वॉचलिस्ट में शामिल होनी चाहिए।

अपकमिंग रिलीज की शानदार लिस्ट – आपके पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आने वाली ये फिल्में और वेब सीरीज धमाका करने को तैयार हैं:

फिल्म/सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज डेट
प्राइम टारगेट एप्पल टीवी+ 22 जनवरी
हर्लेम सीजन 3 प्राइम वीडियो 23 जनवरी
द नाइट एजेंट 2 नेटफ्लिक्स 23 जनवरी
हिसाब बराबर जी5 24 जनवरी
शेफ्टेड नेटफ्लिक्स 24 जनवरी
स्वीट ड्रीम्स डिज़्नी+ हॉटस्टार 24 जनवरी
द सेंड कास्टल नेटफ्लिक्स 24 जनवरी
दीदी जियो सिनेमा 26 जनवरी
थ्रिलर की बात, तो इनसे होगी शुरुआत!
हिसाब बराबर (Hisaab Barabar)

आर माधवन एक बार फिर ओटीटी पर वापसी कर रहे हैं, और उनके साथ हैं नील नितिन मुकेश और कीर्ति कुल्हारी। जी5 पर रिलीज होने वाली यह थ्रिलर आपको आखिरी पल तक बांधे रखेगी। बीते साल “शैतान” जैसी बेहतरीन हॉरर थ्रिलर देने वाले माधवन इस बार एक सुपर-इंटेंस रोल में नजर आएंगे।

द नाइट एजेंट 2 (The Night Agent 2)
नेटफ्लिक्स की यह सीरीज पहले सीजन में जबरदस्त हिट साबित हुई थी। इसका दूसरा सीजन भी पॉलिटिकल ड्रामा, सस्पेंस और एक्शन का परफेक्ट मिश्रण लेकर आ रहा है।

प्राइम टारगेट (Prime Target)
अगर आप एक्शन और थ्रिल के दीवाने हैं, तो एप्पल टीवी+ पर स्ट्रीम होने वाली यह फिल्म आपके लिए परफेक्ट है।

द सेंड कास्टल (The Sand Castle)
नेटफ्लिक्स पर आने वाला यह कोरियन ड्रामा, सस्पेंस और थ्रिल का एक नया लेवल सेट करने के लिए तैयार है।

आर माधवन की दमदार वापसी पर नजरें टिकीं
आर माधवन, जो हमेशा से अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं, इस बार “हिसाब बराबर” के साथ दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं। उनकी आखिरी नेटफ्लिक्स वेब सीरीज “द रेलवे मैन” ने काफी तारीफें बटोरी थीं। इस बार वे एक इंटेंस थ्रिलर लेकर आ रहे हैं, जिसमें ट्विस्ट्स और टर्न्स की भरमार होगी।

वैराइटी का तड़का: हर जॉनर का कुछ न कुछ मौजूद है।
नए चेहरों का जलवा: नील नितिन मुकेश और कीर्ति कुल्हारी जैसे स्टार्स को थ्रिलर में देखने का मौका मिलेगा।
इंटरनेशनल टच: कोरियन और इंग्लिश कंटेंट भी लिस्ट में है।
तो इस हफ्ते अपना पॉपकॉर्न तैयार कर लें और आराम से बैठकर एंटरटेनमेंट का लुत्फ उठाएं, क्योंकि ओटीटी पर आ रही हैं रोमांच से भरी कहानियां।