CATEGORIES

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  
Sunday, December 22   10:03:20
ADR Reports

लोकसभा चुनाव 2024: इस बार सबसे अधिक 251 क्रिमिनल पहुंचे संसद ADR रिपोर्ट

ADR Reports : क्या आप जानते हैं इस बार लोकसभा चुनावों के द्वारा जनता ने 251 क्रिमिनल चुनकर संसद में भेजे हैं। ADR की रिपोर्ट में ये खुलासा किया गया।

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम के बाद अब नई सरकार कल बनने जा रही है। ऐसे में इस लोकसभा में जनता ने किन-किन लोगों को चुना और संसद में भेजा इस पर एक नजर डालते हैं। इस नई संसद में 504 करोड़पति जनता ने भेजे हैं। 543 में से 93% यानी 504 विजेता करोड़पति है। इनमें भी सबसे ज्यादा धनवान 227 विजेता सांसद है। दूसरे नंबर पर कांग्रेस के 92 सांसद करोड़पति है। चुनावी सौगंधनामे उम्मीदवारों ने एक करोड़ से अधिक की संपत्ति घोषित की है। विजेता लोकसभा उम्मीदवारों के पास औसतन 46.34 करोड़ की संपत्ति है।

वही 251 क्रिमिनल मामले के उम्मीदवारों को जिताकर संसद में भेजा गया है। यह आंकड़े association for democratic reforms यानि ADR द्वारा प्रकाशित किए गए हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में जीतने वाले 543 विजेता उम्मीदवारों द्वारा घोषित किए गए उनके सौगंधनामे के अनुसार यह रिपोर्ट बनाई गई है।

लोकसभा में जीत कर आए 251 क्रिमिनल्स में से 170 के खिलाफ गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, महिलाओं के विरुद्ध अपराध, नफरती भाषण संबंधित अपराध शामिल है।27 के करीब उम्मीदवारों ने उनके खिलाफ हत्या के प्रयास के मामले दर्ज होना घोषित किया है, जबकि 15 विजेता सांसदो ने महिला विरुद्ध अत्याचार के मामले उन पर दर्ज होने की घोषणा की है। दो विजेता उम्मीदवार के खिलाफ बलात्कार के मामले दर्ज हुए हैं। अब तक के हुए लोकसभा चुनाव में इस बार सबसे अधिक आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार चुनकर संसद में पहुंचे हैं।

शिक्षा की दृष्टि से देखा जाए तो 420 सांसद स्नातक है, 105 विजेता सांसद कक्षा 5 से 12 तक शिक्षित है, तो 17 सांसद डिप्लोमा धारक है। इसके अलावा ADR की रिपोर्ट के अनुसार 543 विजेता सांसदों में केवल 74 यानि 14% महिलाएं ही संसद में अपना प्रतिनिधित्व करेंगी।