लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों नामांकन दर्ज कराने की प्रक्रिया जारी है। इसी बीच एक ऐसी कहानी सामने आई है जो किसी को भी हैरत में डाल दें। देश भर पर जम रहे लोकसभा चुनाव के माहौल के बीच उत्तर प्रदेश के आगरा में एक ऐसा भी शख्स है जो हर चुनाव लड़ता है लेकिन सिर्फ हारने के लिए।
दरअसल उत्तर प्रदेश के आगरा के खैरागढ़ के रामनगर में रहने वाले हस्नुराम हर चुनाव लड़ने का शौक रखते हैं। अभी तक वह 98 चुनाव में खड़े हो चुके हैं। इस बार भी यह शख्स लोकसभा चुनाव में अपनी ताल ठोक रहा है। लेकिन हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि यह शख्स जीतने के लिए नहीं बल्कि हारने के लिए चुनाव लड़ता है। हसनु राम की चुनाव लड़ने की यह कहानी काफी दिलचस्प है।
वह सिर्फ अपना शौक पूरा करने के लिए हर चुनावी मैदान में दावेदारी करते हैं। और अब तो वह दावेदारी में सेंचुरी लगाने की ओर है। बता दें कि पहले वह बामसेफ में थे। वहां के लोगों ने उनसे कहा कि नौकरी छोड़कर चुनाव लड़िए। तो उनकी बातों में आकर उन्होंने नौकरी छोड़ दी और चुनाव लड़ना चाहा। लेकिन, फिर उन्हीं लोगों ने उनसे कहा कि आपको जानता ही कौन है? कौन देगा आपको वोट? आपको तो आपकी पत्नी भी वोट नहीं देगी। इसे में आप चुनाव लड़कर क्या करेंगे।
और बस यही बात हस्नुराम को चुभ गई और उसके बाद से ही वह हर चुनाव लड़ते हैं लेकिन जीत की उम्मीद के साथ नहीं, केवल हारने के लिए।
More Stories
सूरत में खुला फर्जी अस्पताल का काला धंधा: बिना डिग्री के डॉक्टरों का खेल, प्रशासन की लापरवाही पर सवाल!
UP में 3 दिन तक फ्री दिखाई जाएगी ‘The Sabarmati Report’, जानें CM योगी ने फिल्म देखकर क्या कहा-
पाकिस्तान की शर्मनाक करतूत: शहीद सैनिकों के शव गधे पर लादकर ले जाने का वीडियो हुआ वायरल!