17 Mar. Odisha: उड़ीसा के रहने वाले किसान, सुशील अग्रवाल ने बनाया, बिना इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार।
एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार है, जिसे चार्ज करने के लिए इलेक्ट्रिसिटी की जरूरत नहीं पड़ती है, ये सोलर एनर्जी से चलने वाली कार है,ये कार ना तो किसी स्टूडेंट ने बनाया है और ना किसी इंजीनियर ने जिस देसी इलेक्ट्रिक कार को बनाया है, उड़ीसा के मयूरभंज के रहने वाले एक किसान सुशील अग्रवाल ने बनाया है। देसी जुगाड़ से बनी इस इलेक्ट्रॉनिक कार में 850 वाट मोटर 100 Ah/54 वोल्ट की बैटरी का प्रयोग किया गया है, यह बैटरी सोलर एनर्जी से चार्ज होती है। बैटरी को चार्ज होने में 8 घंटे का समय लगता है, सुशील के मुताबिक इस बैटरी की लाइफ 10 साल है। फुल चार्ज होने पर यह कार 300 किलोमीटर तक चल सकती है, इस कार को बनाने में सुशील की मदद उनके एक मित्र और दो मैकेनिक ने की है।
More Stories
दुल्हन का ज़रूरी सामान: सगाई से शादी तक, हर पल के लिए ऐसे रहें तैयार!
मां का ‘ Unconventional’ तोहफा: गौतमी कपूर बेटी को क्यों देना चाहती थीं सेक्स टॉय?
Met Gala 2025: शाहरुख खान की ‘King’ स्टाइल एंट्री और दिलजीत का शाही अंदाज, बॉलीवुड ने ऐसे जमाया रंग