लोगों के घर में चोरी करने वाले चोरों को पुलिस पकड़ती है लेकिन अब चोर इतने बेखौफ हो गए हैं कि पुलिस चौकी में भी चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
दाहोद की लिमखेड़ा आउटपोस्ट पुलिस चौकी में तीन चोरों ने पुलिस कांस्टेबल के पर्स से 2600 रूपयों की चोरी कर ली, मामला सिर्फ इतना ही नहीं है चोरी करने वाले तीन युवकों ने घटना की रिल भी बनाई और सोशल मीडिया में वायरल भी कर दी। इन तीनों युवकों ने आउटपोस्ट के लॉकअप में घुसकर रील बनाई, जो सोशल मीडिया में भी वायरल हुई।
अब आप सोचेंगे कि यह कैसे संभव है।
दरअसल आउटपोस्ट के कांस्टेबल पुलिस चौकी को लॉक कर जांच के लिए लिमखेड़ा गए हुए थे,उस दौरान तीन चोरों ने पुलिस थाने में घुसकर पुलिस का पर्स चुरा कर लॉकअप में घुसकर रील भी बनाई,और सोशल मीडिया में वायरल भी कर दी। वैसे बाद में इस रील के आधार पर ही आरोपियों को पकड़ लिया गया।

More Stories
अमेरिका में उठी बगावत की लहर ; सड़कों पर गूंजा जनसैलाब
जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफ़त: रामबन में बादल फटने से तबाही, कई गांव मलबे में समाए
जब सपनों ने छोड़ा साथ ; सूरत में आर्थिक तंगी से टूटे परिवार ने चुना मौत का रास्ता