आज कल सोशल मीडिया पर लोग टेक्स्ट से ज्यादा इमोजी भेजना पसंद कर रहे हैं। उनका मानना है कि एक इमोजी हमारी सारी फीलिंग बिना कुछ लिखे बिना कुछ बोले हजार शब्द बयां कर जाता है। लेकिन, क्या आपको पता है कि जो इमोजी आपने सामने वाले को भेजा है उससे आपके व्यक्तित्व का भी पता चलता है। अब वो कैसे चलिए जानतें हैं-
यदि आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को दिल वाली आंखों वाले मुस्कुराते इमोजी भेजते हैं इससे पता चलता है कि आप बहुत भावुक और रोमेंटिक व्यक्तित्व के इंसान हैं।
यदि आप किसिंग इमोजी का ज्यादा प्रयोग करते हैं तो इसका अर्थ है कि आप अपने करीबी लोगों से बेहद मोहब्बत करते हैं और अपने प्यार को इस इमोजी के जरिए दिखाना पसंद करते हैं।
अगर आप थम्स अप इमोजी का बार-बार उपयोग करते हैं तो इसका मतलब है कि आप जल्दी ही किसी चीस से सहमत हो जाते हैं।
खुशी के आंशु वाला इमोजी यदि आप किसी को बार-बार भेजते हैं तो इसका मतलब कि आप एक खुशमिजाज व्यक्ति हैं।
More Stories
स्टेज 4 के कैंसर से 40 दिन में लौटी नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी, जानें कौन सा था वो राम बाण इलाज
उपचुनाव 2024: 50 सीटों पर उलटफेर, भाजपा और ममता बनर्जी ने किया अपना दबदबा साबित, विपक्षी दलों को लगे जोरदार झटके
गुजरात में भाजपा की बड़ी वापसी: वाव सीट पर स्वरूपजी ठाकोर की ऐतिहासिक जीत