Bigg Boss 18: सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस 18 इस वक्त काफी सुर्खियों में है। हर दिन शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर खूब खबरें आती रहती हैं, लेकिन इस बार बिग बॉस 18 के घर में कुछ ऐसा हो रहा है, जो शायद सलमान खान को भी पसंद नहीं आएगा। शो के दो कंटेस्टेंट्स के बीच बड़ी लड़ाई हो गई है। मामला धक्का-मुक्की से आगे बढ़ गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
हाल ही में Bigg Boss 18 में वाइल्ड एंट्री के तौर पर दिग्विजय राठी ने घर में एंट्री की। शुरुआत में तो यही लग रहा है कि राठी को अविनाश मिश्रा बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं और दोनों के बीच काफी विवाद भी हुआ था, लेकिन ताजा एपिसोड में इनकी नोकझोंक से हालात बिगड़ गए और मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
बिग बॉस सीजन 18 के लेटेस्ट एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है। जिसमें अविनाश और राठी झगड़ते नजर आ रहे हैं, लेकिन बात इतनी बढ़ जाती है कि ये दोनों एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करने लगते हैं और बात हाथ उठाने तक पहुंच जाती है। हालांकि, इसी बीच अविनाश ने दिग्विजय को जोर से धक्का दे दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गये।
Dogvijay doing Dhakka Mukki 🤡 He started it. The same guy who kept crying for a simple dhakka by Siwet. Ab kya hua?
Sympathy khor #DigvijayRathee isbar leke dekho sympathy!!#BiggBoss18 #AvinashMishra #VivianDsena #BB18— Auroni Hyder (@h_auroni) November 12, 2024
हालांकि, बिग बॉस 18 के बाकी सदस्यों ने दोनों की लड़ाई को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी। खासतौर पर एलिस कौशिक इस लड़ाई के बीच में आ गए और उन्होंने अविनाश-राठी को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह भी असफल रहे।
सलमान खान लगाएंगे क्लास
सलमान खान पिछले कुछ वीकेंड से बिग बॉस 18 को होस्ट नहीं कर रहे हैं, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि वह शनिवार को शो में वापसी कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो राठी भाईजान के निशाने पर अविनाश मिश्रा और दिग्विजय होंगे।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार