गुजरात की राजनीति से एक बड़ा अपडेट सामने आया है। राज्य कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने स्पष्ट कर दिया है कि आगामी विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच कोई गठबंधन नहीं होगा। बता दें कि विसावदर और कडी विधानसभा सीटें खाली हैं, और वहां कभी भी उपचुनाव हो सकते हैं। ऐसे में अब इन दोनों सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।
शक्तिसिंह गोहिल ने कहा, “विसावदर और कडी सीटों पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कोई तालमेल नहीं होगा। कांग्रेस इन दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।”
गठबंधन को लेकर गोहिल ने कहा, “गठबंधन के भी कुछ नियम होते हैं। केंद्र स्तर पर हमारा गठबंधन कायम है, लेकिन राज्य के मामले में हाईकमान ने हमें स्वतंत्रता दी है। इसलिए इन उपचुनावों में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे।”
विसावदर सीट से गोपाल इटालिया लड़ेंगे चुनाव
गौरतलब है कि विसावदर सीट कांग्रेस विधायक भूपत भायाणी के इस्तीफे के चलते खाली हुई थी, जबकि कडी सीट विधायक करशन सोलंकी के निधन के कारण रिक्त हुई है।
आम आदमी पार्टी पहले ही विसावदर सीट से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर चुकी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल इटालिया इस सीट से उपचुनाव लड़ेंगे। वहीं, कांग्रेस भी जल्द ही विसावदर और कडी सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगी।
हालांकि, इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता इसुदान गढ़वी ने कांग्रेस से अपील की थी कि वह विसावदर सीट से अपना प्रत्याशी न उतारे, लेकिन अब कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह दोनों सीटों पर अपनी दावेदारी पेश करेगी।

More Stories
कौन है ‘लेडी डॉन’ जिकरा? जिसका नाम लेते ही गलियां सूनी हो जाती हैं… और दिलों में दहशत उतर जाती है!
अफ़ग़ानिस्तान में फिर आया 5.9 तीव्रता का भूकंप, कश्मीर में भी महसूस किए गए झटके
यह सिर्फ़ एक तस्वीर नहीं है, यह एक चीख़ है फिलिस्तीन की वो सच्चाई जो दुनिया को हिला देती है