महिला एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने ब्रॉन्ज़ मेडल पर कब्ज़ा जमा लिया है। भारतीय टीम ने तीसरे और चौथे स्थान के लिए हुए मुकाबले में चीन को 2-0 से मात दी और कांस्य पदक जीत लिया। चीन के खिलाफ़ मैच में भारतीय टीम शुरुआत से ही हावी रही। टीम के लिए पहला गोल 13वें मिनट में ही आ गया था। यह गोल शर्मिला देवी ने पेनल्टी कॉर्नर से दागा। इसके बाद चीन की टीम संभल भी नहीं पाई थी कि 19वें मिनट में भारतीय टीम ने दूसरा गोल दाग दिया। इस बार भी पेनल्टी कॉर्नर से गोल आया, जो गुरजीत कौर ने दागा। यहां से पूरे मैच में ही भारतीय टीम ने यह लीड बनाए रखी और मैच जीत लिया।
More Stories
“तुम अकेली नहीं हो” – VNM Foundation & VNM T.V की नई पहल
छोटा प्रयास, बड़ा बदलाव! नारियल के खोल से प्लास्टिक को हराने की अनूठी पहल
डांडी मार्च और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महिलाओं की भूमिका