मौसम विभाग के पूर्व अनुमान के तहत गुजरात के मौसम में फिर एक बार बदलाव देखा जा रहा है।
गुजरात के मौसम ने फिर से करवट ली है, गुजरात की आर्थिक राजधानी अहमदाबाद में दोपहर होते-होते अचानक आसमान में बादल उमड़ आए और बिजली के कडाको के साथ तेज हवाएं चलने लगी। तेज हवाओं के साथ यहां बरसाती माहौल भी देखने मिला। मौसम विभाग के विशेषज्ञों के तहत अरबी समुद्र में जो लो प्रेशर बन रहा है, उसकी गुजरात पर असर हो रही है, जो अहमदाबाद में देखी गई। अहमदाबाद के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। अहमदाबाद के सिंधु भवन रोड नारणपुरा नवरंगपुरा यूनिवर्सिटी वाड़ज वस्त्रापुर इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है।
गुजरात के भावनगर में भी मौसम में अचानक बदलाव देखा गया, यहां तेज हवाओं के साथ धुआंधार बारिश देखने मिली। बिजली के कड़ाको के साथ चली तेज हवाओं के साथ भावनगर के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई।
भावनगर के आनंद नगर, भरत नगर चित्रा फुलसर समेत के कई इलाकों में धुआंधार बरसात दर्ज हुई है। धुआंधार बारिश की एंट्री से कई लोगों में खुशी की लहर देखी गई,बारिश के साथ ही लोगों को गर्मी से आंशिक राहत मिली है।
More Stories
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी
वडोदरा की नर्मदा कैनाल में एक और हादसा, कुत्ते को बचाने की कोशिश में युवक की दर्दनाक मौत
माँ से माहिर तक: परिवार को दिया गया समय न केवल मूल्यवान है बल्कि बेहद महत्वपूर्ण भी…