CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Thursday, April 3   11:20:11

लाल निशान पर खुला, शेयर बाजार!

6 April 2022

कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय सूचकांक सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन गिरावट के साथ लाल निशान पर खुला। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 461 अंक या 0.77 फीसदी फिसलकर 60 हजार के स्तर के नीचे आकर 59,715 पर खुला, जबकि एनएसई का निफ्टी 129 अंक या 0.72 फीसदी टूटकर 17829 के स्तर पर खुला।

बाजार खुलने के साथ ही लगभग 996 शेयरों में तेजी आई है, 868 शेयरों में गिरावट आई है और 122 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। निफ्टी पर कोल इंडिया, टाटा स्टील, यूपीएल, भारती एयरटेल और जेएसडब्ल्यू स्टील लाभ में दिखे, जबकि एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टेक महिंद्रा में गिरावट देखने को मिली। गौरतलब है कि बीते कारोबारी दिन मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 435 अंक फिसलकर 60,176 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 96 अंक की गिरावट के साथ एक बार फिर 18 हजार के स्तर के नीचे आ गया। निफ्टी सूचकांक 17,957 के स्तर पर बंद हुआ था।