गुजराती के गांधीधाम में 2 करोड़ से भरी हुई एटीएम कैश वान को लेकर अनजान शख्स के फरार होने की घटना सामने आई है।
गुजरात के गांधीधाम के एक सरकारी बैंक के एटीएम में पैसे जमा करवाने जा रहे ड्राइवर और गार्ड सवेरा बैंक के एटीएम के बाहर चाय पीने के लिए वैन से बाहर उतरे। दोनों के वैन से उतरने पर अचानक एक अनजान शख्स 2 करोड रुपए से भरी वान लेकर रफू चक्कर हो गया।
इस घटना की जानकारी पुलिस विभाग को दी गई। पुलिस द्वारा इस वैन का पीछा किया गया। पुलिस के पीछा किए जाने पर पकड़े जाने के डर से यह अनजान शख्स वैन को बीच राह में छोड़कर गायब हो गया। इस वान को पुलिस द्वारा जप्त कर तमाम पैसे सुरक्षित रिकवर कर लिये गए।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल