गुजरात के वड़ोदरा में MS यूनिवर्सिटी की कॉमर्स फैकल्टी में एडमिशन का बवाल बढ़ता जा रहा है। कॉमर्स फैकल्टी में एडमिशन मामले लगातार छात्र संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। आज AGSU ग्रुप द्वारा एक बड़ी सी लॉलीपॉप बनाकर MSU मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया।
वडोदरा की एमएस यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर विजय श्रीवास्तव द्वारा 1400 सीट बढ़ाने का ऐलान किया गया है जिसे छात्रों ने लॉलीपॉप करार देते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
MS यूनिवर्सिटी मुख्यालय के बाहर छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा भी जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। NSUI के छात्रों ने कॉमर्स फैकल्टी में सभी स्थानीय छात्रों को एडमिशन देने की मांग की। नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों को यहां हिरासत में भी लिया गया,जिसके चलते मौके पर जमकर घर्षण हुआ।
More Stories
मां बनी भगवान: बेटे को किडनी देकर नई जिंदगी दी, वडोदरा के रामपुरा गांव की कहानी
कंगना रनोट ने किया ऐलान अब नहीं बनाएंगी राजनीतिक फिल्में, ‘इमरजेंसी’ के दौरान आई मुश्किलों का किया खुलासा
HMPV वायरस से घबराएं नहीं, महामारी का खतरा नहीं, WHO के पूर्व भारतीय वैज्ञानिक का बड़ा बयान