ट्विटर यूज़र डेक्स्ट्रो को बधाई देने वालों में एक अजीत नाम का यूजर भी था। अजीत ने जब ट्वीट कर बर्थडे विश किया तो डेक्स्ट्रो ने लिखा- शुक्रिया अजीत, लेकिन डेक्स्ट्रोदिवस पर पीएम मोदी से कहिए कि मुझे जन्मदिन की बधाई दे दें।
फिर क्या था, इसके बाद पीएम मोदी की ओर से डेक्स्ट्रो के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो… या जैसा कि आप इसका वर्णन कर रहे हैं- डेक्स्ट्रोदिवस की मुबारकबाद… भविष्य की शुभकामनाएं।’
बधाइयों की खबर जब मीडिया में आई तो डेक्स्ट्रो ने फिर लिखा- ‘भगवान जब भी देता है, दिल खोल के देता है।’

More Stories
दुल्हन का ज़रूरी सामान: सगाई से शादी तक, हर पल के लिए ऐसे रहें तैयार!
मां का ‘ Unconventional’ तोहफा: गौतमी कपूर बेटी को क्यों देना चाहती थीं सेक्स टॉय?
Met Gala 2025: शाहरुख खान की ‘King’ स्टाइल एंट्री और दिलजीत का शाही अंदाज, बॉलीवुड ने ऐसे जमाया रंग