CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Sunday, February 23   9:30:11

आ रहा है कोरोना का सबसे खतरनाक वेरिएंट, WHO की चेतावनी

4 April 2022

देश में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट आ रही है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। WHO के मुताबिक ओमिक्रॉन का एक नया XE वैरिएंट आया है, जो BA.2 के मुकाबले 10 गुना ज्यादा खतरनाक है। इसका मतलब है कि यह ओमिक्रॉन के ओरिजनल वैरिएंट से 43% ज्यादा तेजी से फैलने वाला है। XE वैरिएंट ओमिक्रॉन के दो सब लीनेज BA.1 और BA.2 को मिलकर बना है।

हालांकि, WHO ने कहा कि जब तक इस वैरिएंट के ट्रांसमिशन में कोई खास बदलाव नहीं देखा जाता, तब तक इसे ओमिक्रॉन के वैरिएंट के तौर पर ही देखा जाएगा।

ब्रिटेन में मिला था पहला केस
ओमिक्रॉन के XE वैरिएंट का पहला केस 19 जनवरी को ब्रिटेन में मिला था। तब से अब तक इस वैरिएंट के 600 से ज्यादा मामला मिल चुके हैं। इसके अलावा ये वैरिएंट फ्रांस, डेनमार्क और बेल्जियम में भी पाया गया है।
ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, XE वैरिएंट कितना खतरनाक है या इस पर वैक्सीन काम करेगी या नहीं, इसके लिए अभी पर्याप्त डेटा नहीं मिला है।

भारत में कोरोना की स्थिति
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1335 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 43,025,775 हो गई है। देश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 13,678 है। पिछले 24 घंटे में 1918 लोग ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं, 52 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। इसके साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,21,181 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 23,57,917 लोगों को वैक्सीन लगी है। अब तक देश में कुल 1,84,31,89,377 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।