10 Mar. Gujarat: एशियाटिक लॉयंस के लिए मशहूर गुजरात के गिर-गड्ढा फॉरेस्ट में मुर्गे का लालच देकर शेरनी को परेशान करने वाले 6 लोगों को अब जेल में रहना होगा। कोर्ट ने मंगलवार को सभी दोषियों को सजा सुनाई। इनमें 5 को 3 साल की जेल, एक दोषी को 1 साल की जेल और 10 हजार रुपए जुर्माने की सजा मिली है। इनके नाम इलियास, अद्रेमान, रवि पाटडिया, घनश्याम गज्जर, रथिन पोपट और मांगीलाल मीणा हैं। ये सभी अहमदाबाद के रहने वाले हैं। एक आरोपी को सबूत न होने की वजह से बरी कर दिया गया।
3 साल पुराना मामला
शेरनी को परेशान करने का एक वीडियो 19 मई, 2018 को सामने आया था। करीब 32 सेकेंड के इस वीडियो में एक शख्स के हाथ में जिंदा मुर्गा नज़र आ रहा है और उस मुर्गे का शेरनी को लालच देते दिखाई दे रहा है। उसके साथी वीडियो बना रहे थे। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति बताता है कि ये उसके लिए रोज का काम है और उसे आज तक कोई नुकसान नहीं हुआ है।
वीडियो वायरल होने के बाद फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने सभी को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धारा 2 (16) बी, 2(36), 9, 27 और 51 के तहत गिरफ्तार किया था। बाद में सभी को जमानत मिल गई थी। आखिरकार मंगलवार को कोर्ट ने सभी दोषियों को सजा सुना दी।
More Stories
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार
कोटा में अहमदाबाद की छात्रा ने की आत्महत्या, 22 दिनों में 5वीं घटना, NEET की कर रही थी तैयारी
वडोदरा की नर्मदा कैनाल में एक और हादसा, कुत्ते को बचाने की कोशिश में युवक की दर्दनाक मौत