11-05-2023, Thursday
पांचवें दिन भी कलेक्शन ₹10 करोड़ से ज्यादा
सलमान खान की फिल्म भी रह गई पीछे
द केरल स्टोरी की कमाई की रफ्तार बढ़ती जा रही है। फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन 11.14 करोड़ रुपए की कमाई की। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 56.86 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म ने पांच ही दिन में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। करीब 30 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपनी लागत पहले ही निकाल ली थी। अब फिल्म मुनाफे से भी आगे निकल चुकी है।ऐसा लग रहा है कि फिल्म पर बैन का कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है। दूसरी तरफ UP और MP में फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है। इसके फिल्म की कमाई में काफी इजाफा देखने को मिला है।
करीब 5 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई किसी का भाई किसी की जान पांचवें दिन आते-आते स्लो हो गई थी। वहीं दूसरी तरफ द केरल स्टोरी ने लगभग दोगुना कमाई करते हुए सलमान की फिल्म को पीछे कर दिया है। इस कम बजट वाली फिल्म के लिए ये बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाती सकती है।
More Stories
महाकुंभ में अनोखी पेशकश: 1100 रुपये में ‘डिजिटल फोटो स्नान’, वीडियो हुआ वायरल
शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की टूटी सीट को लेकर जताई नाराजगी: एयरलाइन सेवाओं की गुणवत्ता पर उठे सवाल
#GetOutModi बनाम #GetOutStalin: सोशल मीडिया पर छिड़ी सियासी जंग!