गुजरात के वड़ोदरा की विश्व प्रसिद्ध MS यूनिवर्सिटी फिर एक बार कई मामले को लेकर विवादों में घिरती हुई नजर आ रही है।
वडोदरा की विश्व प्रसिद्ध MS यूनिवर्सिटी में कॉमन एक्ट लागू कर दिया गया है,इसके बाद कई नियमों में बदलाव हो रहा है। अब तक वडोदरा के स्थानीय छात्रों को 50% पर भी एडमिशन दिया जा रहा था लेकिन अब नियमों के बदलाव के बाद स्थानीय छात्रों को उचित न्याय नहीं मिल रहा है ऐसे में एनएसयूआई द्वारा मुख्य ऑफिस पर थाली और चम्मच बजा कर स्थानीय छात्रों का कोटा बरकरार रखने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया।
वहीं MS यूनिवर्सिटी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कॉमर्स फैकल्टी के गेट के बाहर इस मामले वाइस चांसलर लापता हुए हैं के बैनर लगाए गए। यहां के वाइस चांसलर डॉ विजय श्रीवास्तव द्वारा एडमिशन मामले ठोस कदम नहीं उठाए जाने पर ABVP ने पोस्टर लगाकर अपना विरोध जताया।
More Stories
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नतीजों का इंतजार, जानें क्या कहता है सट्टा बाजार
आखिर क्या है ‘ग्रे डिवोर्स’? जानिए इस अनोखे ट्रेंड के पीछे की सच्चाई!
‘Casting Couch से करियर में फायदा होना एक बड़ी गलतफहमी…’ इम्तियाज अली ने किया बड़ा खुलासा