Vadodara, Gujarat 30 April, 2021
11:19 am
अल मदाम के कुछ लोगों का कहना है कि चुड़ैल के साये ने गांव ही ऐसी हालत कर दी है। बिल्ली जैसी आंखों वाली उस चुड़ैल ने पूरा गांव खाली करवा दिया है। यह तस्वीर संयुक्त राज्य अमीरात के एक गांव अल मदाम की है। यहां के सभी घर धीरे-धीरे रेत में दबते जा रहे हैं। लाेग रातों-रात गांव छोड़कर चले गए। भागने की इतनी जल्दी थी कि सामान और दरवाजे खुले छोड़ गए। घरों में 4-5 फीट ऊंचाई तक रेत है और इसके नीचे फर्निचर।
यहां तक कि घरों के कमरों तक में रेत भर चुकी है। ऐसा क्यों हो रहा है, इसकी कोई वजह सामने नहीं आई है, लेकिन दुबई से करीब एक घंटे की दूरी पर स्थित इस गांव को भुतहा गांव कहा जाने लगा है। गांव खाली क्यों हुआ इसे लेकर किसी को भी पक्के तौर पर कुछ भी पता नहीं है। मदाम के आस-पास के गांवों के लोग बताते हैं कि इस गांव में एक जिन्न रहता है, उसी की वजह से लोग रातों-रात गांव छोड़कर भाग गए। वहीं, इस अकेलेपन के कारण यह गांव पर्यटकों के बीच मशहूर हो रहा है। दुनिया भर से कई पर्यटक दुबई आते हैं, तो इस गांव को देखने जरूर आते हैं।
More Stories
कोलकाता के काली मंदिर पहुंचे गंभीर, आज ईडन गार्डन्स में पहला टी-20 मुकाबला
त्वचा की देखभाल: खूबसूरत और हेल्दी स्किन के लिए अपनाएं ये आदतें
सूरत में 8वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या की, फीस न भरने पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप