प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देश की जनता को संबोधित किया है था, इसके दौरान कुछ खास बातें पीएम मोदी ने कही थी:–
- कोरोना महामारी के दौरान उम्मीद की किरण बन रहा योग
- डॉक्टरों और मरीजों ने अपनी सुरक्षा के लिए योग को बनाया जरिया
- योग बीमारी की जड़ तक ले जाता है और इससे आत्मबल मिलता है
- योग नकारात्मकता से रचनात्मकता और स्ट्रेस से स्ट्रेंथ की ओर लेकर जाता है
- किसी स्थान, परिस्थिति या इंसान के लिए योग के पास समाधान है
- पूरे विश्व के लिए योग को सुलभ हो, इसी उद्देश्य से यूएन और डब्ल्यूएचओ के साथ मिलकर उठाया कदम
- कोरोना काल में मरीजों को सांस संबंधी योग जैसे प्राणायाम, अनुलोम-विलोम कराए गए
- मेडिकल साइंस इलाज के साथ-साथ हीलिंग पर भी जोर देता है और योग इस प्रक्रिया में मदद करता है
- अब दुनिया को एम-योगा एप की शक्ति मिलने जा रही है, एप में योग प्रशिक्षण वीडियो होंगी
- इस एप को कॉमन योगा प्रोटोकॉल होगा और इस एप में वीडियो अलग-अलग भाषा में उपलब्ध होंगी
More Stories
गणतंत्र दिवस 2025: कर्तव्य पथ पर भारतीय शौर्य की गूंज, अपाचे-राफेल की गर्जना और 5 हजार कलाकारों का अनूठा संगम
‘स्काई फोर्स’ ने 36.80 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया: वीर पहाड़िया ने किया धमाकेदार डेब्यू, सोशल मीडिया पर छाए
पद्म श्री से सम्मानित हुए प्रोफेसर रतन परिमु