27-06-2023, Tuesday
हमारे रिलेशन्स प्लैनेट को बेहतर और सस्टेनेबल बनाएंगे : PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे के बाद US प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- अमेरिका और भारत के बीच दोस्ती दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण और खास दोस्ती में से एक है। ये अब और ज्यादा मजबूत हो गई है।इसके जवाब में PM मोदी ने कहा- अमेरिकी राष्ट्रपति की बात से सहमत हूं। वैश्विक भलाई के लिए हमारी दोस्ती अहम है। इससे हमारा प्लैनेट बेहतर और सस्टेनेबल बनेगा।
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी 20 जून को 4 दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंचे थे। 23 जून तक वो राष्ट्रपति बाइडेन के साथ कई कार्यक्रमों में शामिल हुए। मोदी की वापसी के बाद बाइडेन ने एक वीडियो शेयर करते हुए दोनों देशों के मजबूत रिश्तों और दोस्ती को लेकर ट्वीट किया। इस वीडियो में PM मोदी की विजिट से जुड़े शॉट्स हैं।

More Stories
कल आने वाला है 10th का रिजल्ट, इस व्हाट्सएप नंबर पर भी जान सकतें हैं परिणाम
ऑपरेशन सिंदूर: 18 एयरपोर्ट बंद, 430 उड़ानें रद्द, पाकिस्तान से मुकाबले के लिए भारत की पूरी तैयारी
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, बम-डॉग स्क्वॉड मौके पर