11 Mar. Haridwar: 12 साल बाद आते कुंभ मेला इस बार का हरिद्वार में हो रहा हुई।आज सेसभी सन्यासी अखाड़ों ने पूरी पेशवाई के साथ हर की पौड़ी पर पहुंचकर शाही स्नान किया।
12 साल के बाद कुंभमेला आता है। इस मेले में देशभर के सभी सन्यासी अखाड़े अपने साधु संतों के साथ स्थल पर पहुंचते हैं,और शाही स्नान करके कुंभ मेले का प्रारंभ करते हैं। हर की पौड़ी पर आज उत्तराखंड पुलिस बैंड ने शाही स्नान करने आए अखाड़ों का संगीत के साथ भव्य स्वागत किया।
#WATCH | Uttarakhand: Chief Minister Tirath Singh Rawat showers flower petals on devotees at Har Ki Pauri in Haridwar on #Mahashivratri pic.twitter.com/njlNKQb9Pj
— ANI (@ANI) March 11, 2021
इस बार पहली बार किन्नर अखाड़ा भी शामिल हुआ है, और आज उन्होंने महाशिवरात्रि पर्व पर शाही स्नान किया। हर बार शिवरात्रि पर्व, शाही स्नान के साथ ही प्रारंभ होता है। इस बार कोरोना के कारण कुंभमेले की अवधि 4 महीने से घटाकर 1 महीना कर दी गई है, यानी इस बार कुंभ मेला 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक ही होगा ।अगला शाही स्नान 12,14 और 27 अप्रैल को होगा। संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात की गई है । यूं तो कुंभ मेले में सफेद और भगवा रंग ही मुख्य होता है ,परंतुइस बार किन्नरों का अखाड़ा चटक रंगों, मेकअप ,और डिजाइनर साड़ियों, टैटू से लबालब है। इस अखाड़े के महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी इस प्रवेश से काफी खुश है।
More Stories
कोलकाता के काली मंदिर पहुंचे गंभीर, आज ईडन गार्डन्स में पहला टी-20 मुकाबला
त्वचा की देखभाल: खूबसूरत और हेल्दी स्किन के लिए अपनाएं ये आदतें
सूरत में 8वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या की, फीस न भरने पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप