इजरायल में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए मोदी सरकार ने ‘ऑपरेशन अजय’ लॉन्च किया है। बुधवार को इस ऑपरेशन की शुरुआत विदेश मंत्री एस जयशंकर ने करवाई। सरकार ने उन भारतीयों की इजराइल से वापसी की सुविधा के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू किया है, जो घर वापस आना चाहते हैं। गुरुवार को इजरायल से पहला विमान भारतीयों को लेकर भारत आया। सरकार इन यात्रियों से कोई किराया भी नहीं ले रही है।
ऑपरेशन अजय के तहत भारतीय नागरिकों की पहली फ्लाइट शुक्रवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरीं। पहली फ्लाइट में 212 भारतीयों को इजरायल से सुरक्षित लाया गया है। केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने इजरायल से लौटे भारतीयों का स्वागत किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार किसी भी भारतीय को कभी नहीं छोड़ेगी। हमारी सरकार, हमारे प्रधानमंत्री उनकी रक्षा करने, उन्हें सुरक्षित घर वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बता दें कि पांच दिन पहले हमास के लड़ाकों ने इजरायल में अचानक घुसपैठ कर दी थी और जमकर बवाल काटा था. वहां शहरों पर सिलसिलेवार हमले किए हैं, जिससे तनाव बढ़ गया है। इजरायल ने युद्ध की घोषणा कर दी है और गाजा पट्टी पर बमों की बारिश कर दी है। इजरायली जवाबी कार्रवाई में करीब 2,150 लोग मारे गए हैं. जबकि इजरायल में 155 सैनिकों समेत 1300 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। जबकि फिलिस्तीनी पक्ष ने गाजा में मरने वालों की संख्या 950 बताई है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल