दक्षिण कोरिया में जंगली आग की घटना ने भारी तबाही मचाई है। देश में लगी आग ने अभी तक के लिए 18 लोगों की जान ले ली है, जिनमें चार फायरब्रिगेड और एक सरकारी कर्मचारी शामिल हैं।
बुधवार को मिली सूचना के अनुसार 200 से अधिक इमारतें बिलकुल राख हो गई। करीब 27,000 लोगों को अपने घर छोड़ने की नौबत आ गई। दक्षिण कोरिया के इतिहास में इतनी बड़ी आग सबसे खतरनाक मानी जा रही है।
कार्यवाहक प्रमुख हान डक-सू ने बताया कि यह आग शुक्रवार को लगी थी और यह लगतार खतरनाक हो गयी है। हान ने कहा, “नुकसान बढ़ता जा रहा है। यह एक बहुत बड़ी आग है जिसे काबू नहीं किया गया है।”
आग को काबू करने के लिए 4,650 फायर लगाए गये हैं। उनके साथ सैनिक और अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं। सरकारी अधिकारियों ने कहा कि आग बुझाने के लिए 130 हेलिकॉप्टर की मदद ली जा रही है।
कार्यवाहक प्रमुख हान डक-सू ने कहा कि इस आग के कारण से 1,300 वर्ष पुराना बौद्ध मठ का विनाश हो गया है।

More Stories
अमेरिका में उठी बगावत की लहर ; सड़कों पर गूंजा जनसैलाब
जम्मू-कश्मीर में आसमानी आफ़त: रामबन में बादल फटने से तबाही, कई गांव मलबे में समाए
जब सपनों ने छोड़ा साथ ; सूरत में आर्थिक तंगी से टूटे परिवार ने चुना मौत का रास्ता