16 सितंबर से अहमदाबाद-भुज के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन की शुरुआत होगी। 334 किमी लंबे इस रूट पर ट्रेन का किराया इकोनॉमी क्लास के लिए 1052 रुपये और प्रीमियम क्लास के लिए 1869 रुपये होने की संभावना है। इस हिसाब से इकोनॉमी क्लास के यात्रियों को प्रति किलोमीटर 3.14 रुपये और प्रीमियम क्लास के यात्रियों को 595 रुपये चुकाने होंगे।
5.45 घंटे में तय होगी 334 किमी की दूरी, 45 मिनट की बचत
मिली जानकारी के अनुसार, यह देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन होगी। यह ट्रेन अहमदाबाद से शाम 5:30 बजे रवाना होगी, 5:40 बजे साबरमती और 5:47 बजे चांदलोडिया पहुंचेगी। साबरमती और चांदलोडिया स्टेशनों पर ट्रेन 2-2 मिनट रुकेगी। ट्रेन रात 9:50 बजे गांधीधाम और 11:10 बजे भुज पहुंचेगी।
#AhmedabadRailInfo #VandeMetro#Ahmedabad #Sabarmati #Chandlodiya
94801/02 Ahmedabad ⇄ Bhuj Vande Metro to start from 16th Sept@Gujaratrail @Ahmedabad_Div @IndexofGujarat @bothra12345 pic.twitter.com/RaB7jEMBr9— Ahmedabad Junction (@AhmedabadWR) September 12, 2024
वहीं, भुज से यह ट्रेन सुबह 5:05 बजे रवाना होगी, 5:55 बजे गांधीधाम पहुंचेगी और 10:50 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इस तरह, अहमदाबाद से भुज तक की दूरी यह ट्रेन 5.45 घंटे में तय करेगी, जबकि कच्छ एक्सप्रेस को यह दूरी तय करने में 6.30 घंटे का समय लगता है। इस प्रकार, वंदे मेट्रो से यात्रियों के 45 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन के स्टॉपेज
वंदे मेट्रो अहमदाबाद से चलकर साबरमती, चांदलोडिया, विरमगाम, ध्रांगध्रा, हलवद, समखियाली, भचाऊ, गांधीधाम और अंजार पर रुकेगी। यह नया रूट न केवल समय की बचत करेगा, बल्कि यात्रियों के लिए एक तेज और सुविधाजनक यात्रा अनुभव भी प्रदान करेगा।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार