7 Jan. Vadodara: अमेरिका के वाशिंगटन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने हंगामा किया।यहां हुई हिंसा में करीब चार लोगों की मौत हो गई है, दर्जनों को गिरफ्तार किया गया है।ट्रंप समर्थकों ने वाशिंगटन में मार्च निकाला और फिर सीनेट पर कब्जा करने की कोशिश की।इस पूरी हिंसा के बाद से ही डोनाल्ड ट्रंप हर किसी के निशाने पर हैं, आरोप लग रहा है कि उन्होंने ही समर्थकों को भड़काया जिसके कारण ये हिंसा हुई।
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक रैली में राष्ट्रपति चुनाव में घपले का हवाला दिया और कैपिटल हिल की ओर मार्च करने की बात कही।इसी के बाद वाशिंगटन की सड़कों पर ट्रंप समर्थकों ने हंगामा करना शुरू किया।
अमेरिका में बवाल : वॉशिंगटन में 15 दिनों के लिए आपातकाल
अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हजारों समर्थक अमेरिकी कैपिटल में घुस गए और पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई। इन घटनाओं में एक महिला की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। साथ ही नए राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडन के नाम पर मुहर लगाने की संवैधानिक प्रक्रिया बाधित हुई। बुधवार को कांग्रेस के सदस्य इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की गिनती कर रहे थे, इसी दौरान बड़ी संख्या में ट्रंप के समर्थक सुरक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करते हुए कैपिटल बिल्डिंग में घुस गए। पुलिस को इन प्रदर्शनकारियों को काबू करने में काफी मश्क्कत करनी पड़ी।
सोशल मीडिया डोनाल्ड ट्रंप से तंग
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के नतीजों को लेकर सियासत जारी है। मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जो बाइडन से अपनी हार मानने को तैयार नहीं हैं।वो चुनावों में लगातार धांधली के आरोप लगा रहे हैं और इलेक्टोरल प्रोसेस को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।इस बीच डोनाल्ड ट्रंप की हरकतों से तंग आकर ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने बड़ा एक्शन लिया है।माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने भी ट्रंप का अकाउंट 12 घंटे के लिए सस्पेंड कर दिया है।
More Stories
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा , Pushpak Express में आग की अफवाह से कूदे यात्री
बारिश होने पर इस फूल की पंखुड़ियां हो जाती हैं Transparent
Gold Silver Price Hike: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, सोना पहली बार 80 हजार के पार