हालही में AAP पार्टी नेता गोपाल राय ने घोषणा की है कि संविधान को बचाने के लिए और केजरीवाल को समर्थन देने की खातिर सारे देशवासियों को अपने घरों में, या मोहल्ले में या किसी भी सामूहिक तौर पर 7 अप्रैल को उपवास रखना है। इस दिन AAP के सभी नेता, विधायक, पार्षद, पदाधिकारी, और कार्यकर्ता 11 बजे से जंतर मंतर पे उपवास करेंगे।
तानाशाह मोदी के ख़िलाफ़ अरविंद केजरीवाल जी की लड़ाई को आगे लेकर जाएगी AAP!
Arvind Kejriwal जी के लिए 7 April को पूरे देश में उपवास होगा ‼️
सभी देशवासी अपना आशीर्वाद, उपवास की सूचना:
इस Website पर भेज सकते हैं:
https://t.co/xSHiucA43q#KejriwalKeLiyeUpwas7April pic.twitter.com/oPmD2PcwfU— AAP (@AamAadmiParty) April 3, 2024
केजरीवाल की 10 दिन की रिमांड खत्म होने के बाद 1 अप्रैल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है। केजरीवाल की गिरफ़्तारी के बाद पार्टी में और राजनीती की दुनिया में तेहलका मच गया जिसके चलते आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमले कर रही है। पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता हर रोज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बयान पे बयान दिए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने मीडिया से बात करके एक बार फिर केंद्र पर हमला किया है। लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है। इन्हीं हमलों और बयानबाज़ी के चलते केजरीवाल को समर्थन देने के लिए 7 अप्रैल को पार्टी द्वारा सामूहिक उपवास का एलान किया गया है। गोपाल राय ने कहा सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आपके सभी मंत्री विधायक सांसद और पार्टी नेता 7 अप्रैल को जंतर मंतर पर सामूहिक उपवास करेंगे।
बता दें कि अरविन्द केजरीवाल को शराब नीति घोटाले में मनी लॉन्डरिंग केस में ED की रेड पड़ने के बाद गिरफ्तार किया गया था। उनकी हिरासत के बाद राजनीती की दुनिया में सब कुछ उलट पुलट हो गया है। साथ ही विपक्ष के द्वारा लगातार सत्ताधारी सरकार पर वार पे वार हो रहे हैं।
More Stories
तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष ने खुद पर क्यों बरसाए कोडे, DMK सरकार गिरने तक खाई नंगे पैर चलने की कसम
Numerology: 2025 अंक 9 का वर्ष, मूलांक से जाने कैसे चमकेंगे आपकी किस्मत के सितारे
डॉ. मनमोहन सिंह पर बनी फिल्म, दिग्गज अभिनेता का दमदार प्रदर्शन