CATEGORIES

February 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
2425262728  
Sunday, February 23   1:52:58
Rajiv Gandhi's death anniversary

Rajiv Gandhi’s death anniversary: एक नए युग के अग्रदूत को देश ने दी श्रद्धांजलि

राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई को मनाई जाती है। राजीव गांधी भारत के छठे प्रधानमंत्री थे और उन्होंने 1984 से 1989 तक प्रधानमंत्री के रूप में सेवा की। उनकी हत्या 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक चुनावी रैली के दौरान एक आत्मघाती बम विस्फोट में हुई थी।

देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था, ग्राम स्वराज, शिक्षा, आधुनिकीकरण, सूचना क्रांति, कंप्यूटर क्रांति, सीमा सुरक्षा आदि मोर्चों पर युगांतकारी निर्णयों से आधुनिक, सशक्त एवं समृद्ध भारत की नींव रही।
सहज, सौम्य व्यक्तित्व धनि एवं दूरदर्शी सोच वाले युगप्रवर्तक नेता स्वर्गीय राजीव गाँधी ने सभी को सत्य, नैतिकता और जनसेवा के मार्ग पर चलना सिखाया। भारत को एक सुदृढ़ एवं सशक्त राष्ट्र बनाने में उनके उल्लेखनीय योगदान को सदैव याद किया जाएगा।

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथ पर मेरी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। सोनिया गांधी, खड़गे, राहुल गांधी और कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी के समाधि स्थल ‘वीर भूमि’ पर जाकर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी।