

दादी की अंतिम क्रिया के लिए जेल से दो दिन की रिहाई के बाद फरार हुआ कुख्यात चिराग गिरफ्तार
वडोदरा के मंगलबाजार क्षेत्र में दबदबा रखने वाला चिराग पंड्या हत्या के एक मामले में जेल में बंद था। दादी के निधन के कारण उसे दो दिन की जमानत पर छोड़ा गया था, लेकिन वह तय समय पर जेल नहीं लौटा और फरार हो गया। पुलिस ने उसे अब गिरफ्तार कर लिया है।
मंगलबाजार स्थित विसुधा अपार्टमेंट में रहने वाले चिराग अशोकभाई पंड्या को सिटी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई एक हत्या के मामले में गिरफ्तार कर सूरत की लाजपुर जेल भेजा गया था। उसकी दादी के निधन के चलते 26 फरवरी को उसे दो दिन के लिए जमानत दी गई थी।
28 फरवरी को चिराग के जेल में वापस न लौटने पर जेल प्रशासन ने पुलिस को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने निगरानी रखी और मंगलबाजार क्षेत्र से चिराग को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, चिराग के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, दंगा समेत 20 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
More Stories
10 साल के बेटे के हाथों माँ की रहस्यमयी मौत ने खड़े किए गंभीर सवाल ;जानें पूरा मामला
होली पर यात्रियों को तोहफा: दिल्ली से स्पेशल ट्रेनों की सौगात
वृंदावन में रंगों की अनूठी होली: जब विधवा माताओं ने तोड़ी परंपराएं और गुलाल से सराबोर हुआ गोपीनाथ मंदिर