5 Rafale समेत 75 एयरक्राफ्ट लेंगे हिस्सा
देशभर में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तैयारियां जोरो-शोरों पर हैं। लेकिन इस साल राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड भी खास होने जा रही है। आज़ादी का अमृत महोत्सव के मौके पर इस बार 75 विमानों के साथ ‘सबसे भव्य और सबसे बड़ा’ फ्लाईपास्ट होगा।
अधिकारीयों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस बार फ्लाईपास्ट में तंगेल फॉर्मेशन भी शामिल होगा जिसमें एक डकोटा और दो डोर्नियर विमान उड़ान भरेंगे। इसके जरिए 1971 के युद्ध के तंगेल एयर ड्रॉप ऑपरेशन को याद किया जाएगा। इसमें एक चिनूक और चार MI-17एस का मेघना फॉर्मेशन भी होगा।
भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने बताया कि, इस बार सबसे भव्य फ्लाइपास्ट होगा, जिसमें वायुसेना और नेवी के जहाज़ भी हिस्सा लेंगे. उन्होंने कहा कि राजपथ के ऊपर पांच रफाल, 17 जैगुआर, MiG29K और P-81 सर्विलांस एयरक्राफ्ट आसमान में छाने की तैयारी कर रहे हैं।
फ्लाईपास्ट चार MI-17 विमानों के साथ ध्वज फॉर्मेशन के साथ शुरू होगा, इसके बाद क्रमश 4 और 5 ALH हेलीकॉप्टर के साथ रुद्र और राहत फॉर्मेशन होंगे। परेड में अपनी क्षमता दिखाने वाले अन्य विमानों में राफेल, भारतीय नौसेना के मिग 29 के, पी-8आई निगरानी विमान और जगुआर लड़ाकू विमान शामिल हैं.
More Stories
‘मुझे जिंदगी पर भरोसा नहीं, कल मर सकता हूं’ आमिर खान रिटायरमेंट को लेकर कही बड़ी बात
दिशा पटानी के पिता के साथ 25 लाख रुपये की ठगी: राजनीतिक रुतबे के नाम पर धोखाधड़ी
पश्चिम बंगाल की लक्ष्मी भंडार योजना: महिलाओं के लिए आर्थिक संबल, जानें आवेदन प्रक्रिया और लाभ