मून मिशन की सफलता के बाद भारतीय साइंटिस्ट समुद्रयान प्रोजेक्ट लॉन्च करने वाले हैं। इसके तहत मानवयुक्त सबमर्सिबल को 2024 की शुरुआत में गहरे समुद्र में भेजा जाएगा। ‘मत्स्य 6000’ नाम की इस सबमर्सिबल की टेस्टिंग बंगाल की खाड़ी में होगी।
इस मिशन के जरिए समुद्र तल से कोबाल्ट, निकल और सल्फाइड जैसी धातुएं और खनिज निकालने का प्रयास किया जाएगा।
ये सबमर्सिबल 2026 तक 3 भारतीयों को महासागर में 6000 मीटर की गहराई में ले जाएगा।
भारत छठवां देश है, जिसने मानव सबमर्सिबल बनाई है। इससे पहले US, रूस, जापान, फ्रांस और चीन ऐसा कर चुके हैं। सबमर्सिबल एक छोटा वॉटरक्राफ्ट है, जिसे सिर्फ पानी के नीचे काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसे पानी के अंदर ले जाने के लिए जहाज या प्लेटफॉर्म की जरूरत होती है।
More Stories
‘मुझे जिंदगी पर भरोसा नहीं, कल मर सकता हूं’ आमिर खान रिटायरमेंट को लेकर कही बड़ी बात
दिशा पटानी के पिता के साथ 25 लाख रुपये की ठगी: राजनीतिक रुतबे के नाम पर धोखाधड़ी
पश्चिम बंगाल की लक्ष्मी भंडार योजना: महिलाओं के लिए आर्थिक संबल, जानें आवेदन प्रक्रिया और लाभ