22-06-2023, Thursday
पहले टेस्ट से ही शुरू होगा WTC का सफर
वेस्टइंडीज में भारत को सिर्फ 17 फीसदी टेस्ट में मिली जीत
WTC फाइनल के बाद अब भारत वेस्टइंडीज के दौरे पर जा रहा है। टूर का आगाज दो टेस्ट की सीरीज से होगा। 12 जुलाई को दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट खेला जाएगा। इसके साथ ही भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले राउंड का आगाज भी होगा। इन दोनों टेस्ट मैच के पॉइंट्स WTC पॉइंट्स टेबल में जुड़ेंगे।आकड़ों के हिसाब से भारत का वेस्टइंडीज में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। अब तक खेले 51 टेस्ट में भारत को सिर्फ 9 जीत ही मिली है। इसका मतलब टीम ने सिर्फ 17 फीसदी टेस्ट ही वेस्टइंडीज में जीते। हालांकि, यह भी सच है इस सदी में भारत ने टेस्ट फॉर्मेट में वेस्टइंडीज में अच्छा प्रदर्शन किया है।

More Stories
यह सिर्फ़ एक तस्वीर नहीं है, यह एक चीख़ है फिलिस्तीन की वो सच्चाई जो दुनिया को हिला देती है
बंगाल की हिंसा पर गुजरात की हुंकार ; हिंदू उत्पीड़न के खिलाफ VHP का उग्र प्रदर्शन
अफगानिस्तान से आया ज़मीनी ज़लज़ला ; दिल्ली-NCR और कश्मीर तक कांपी धरती, प्रकृति की चेतावनी!