12-07-2023
पाकिस्तान से भारत आईं सीमा गुलाम हैदर को आतंकियों ने मुल्क लौटने की धमकी दी है। पाक आतंकियों ने एक वीडियो के जरिए भारतीयों से सीमा को पाकिस्तान वापस भेजने को कहा है। ऐसा न होने पर पाकिस्तान में मौजूद हिंदुओं को अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। दावा है कि वीडियो बलूचिस्तान के किसी आतंकी संगठन ने जारी किया है।
पबजी गेम के जरिए सीमा का संपर्क नोएडा में रहने वाले सचिन से हुआ। दोनों में प्यार हुआ। इसके बाद सीमा चार बच्चों को लेकर नेपाल पहुंची। वहां से बस के जरिए भारत आई और नोएडा में सचिन के साथ 50 दिन रही। राज खुला तो सीमा और सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल, दोनों जमानत पर हैं। सीमा अब सचिन के साथ भारत में ही रहना चाहती है।

More Stories
सलमान खान ने बॉलीवुड की चुप्पी पर जताया दुख, कहा – “मुझे भी सपोर्ट की जरूरत पड़ती है…”
“ब्रेकअप का मतलब बलात्कार का मामला नहीं” – सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी
वक्फ संशोधन विधेयक: राजनीति की नई चाल या जनहित का कदम.?