जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक आतंकी ने पुलिस इंस्पेक्टर को गोली मार दी। आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने हमले की जिम्मेदारी ली। इंस्पेक्टर मसरूर वानी स्थानीय लड़कों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। तभी एक आतंकी ने उन्हें नजदीक से आंख, पेट और गर्दन में गोलियां मारीं। ग्राउंड में मौजूद लड़कों ने आतंकी का पीछा किया, लेकिन वह हवा में फायरिंग करते हुए फरार हो गया।
ये खबर अहम क्यों है: ADGP कश्मीर विजय कुमार के मुताबिक, आतंकी की पहचान कुलगाम के रहने वाले बासित डार के तौर पर हुई है। इंस्पेक्टर वानी की हालत गंभीर है। इससे पहले 13 सितंबर को आतंकियों के साथ हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ में 3 अफसर और दो जवान शहीद हो चुके हैं।
More Stories
धारा 370 पर हंगामा: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में चौथे दिन भी जोरदार बहस, BJP का वॉकआउट
यूपी में पुरुष दर्जी को महिलाओं के कपड़े नापने की नहीं मिलेगी अनुमति: महिला सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश
अयोध्या जा रहे गुजराती श्रद्धालुओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत, 50 से ज्यादा घायल