जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक आतंकी ने पुलिस इंस्पेक्टर को गोली मार दी। आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने हमले की जिम्मेदारी ली। इंस्पेक्टर मसरूर वानी स्थानीय लड़कों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। तभी एक आतंकी ने उन्हें नजदीक से आंख, पेट और गर्दन में गोलियां मारीं। ग्राउंड में मौजूद लड़कों ने आतंकी का पीछा किया, लेकिन वह हवा में फायरिंग करते हुए फरार हो गया।
ये खबर अहम क्यों है: ADGP कश्मीर विजय कुमार के मुताबिक, आतंकी की पहचान कुलगाम के रहने वाले बासित डार के तौर पर हुई है। इंस्पेक्टर वानी की हालत गंभीर है। इससे पहले 13 सितंबर को आतंकियों के साथ हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ में 3 अफसर और दो जवान शहीद हो चुके हैं।
More Stories
वडोदरा का कुबेर भवन बना भ्रष्टाचार का नया अड्डा, RTI फॉर्म के नाम पर खुलेआम वसूली
दुनिया की सबसे खतरनाक परीक्षा: दो दिन तक 10 घंटे लिखना पड़ता है पेपर, पास होने पर मिलता है ये?
यदि बच्चों का नाम रखने का अधिकार सरकार के पास होता तो…!! सोचकर देखिए मजा आएगा