जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक आतंकी ने पुलिस इंस्पेक्टर को गोली मार दी। आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने हमले की जिम्मेदारी ली। इंस्पेक्टर मसरूर वानी स्थानीय लड़कों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। तभी एक आतंकी ने उन्हें नजदीक से आंख, पेट और गर्दन में गोलियां मारीं। ग्राउंड में मौजूद लड़कों ने आतंकी का पीछा किया, लेकिन वह हवा में फायरिंग करते हुए फरार हो गया।
ये खबर अहम क्यों है: ADGP कश्मीर विजय कुमार के मुताबिक, आतंकी की पहचान कुलगाम के रहने वाले बासित डार के तौर पर हुई है। इंस्पेक्टर वानी की हालत गंभीर है। इससे पहले 13 सितंबर को आतंकियों के साथ हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ में 3 अफसर और दो जवान शहीद हो चुके हैं।
![](https://vnmtvnews.com/wp-content/uploads/2023/09/334932638_5761922917268107_7483947632124436142_n.jpg)
More Stories
रणवीर इलाहाबादिया-समय रैना को संसदीय समिति कर सकती है तलब, पुलिस पर भी मंडरा रहा खतरा
जामनगर में पति, पत्नी और ‘वो’ का मामला: पति दूसरी महिला के साथ रहने चला गया, पत्नी और बेटों ने मचाया हंगामा
पेपर स्ट्रॉ की जगह प्लास्टिक स्ट्रॉ, ट्रंप के अजीबोगरीब फैसले की दिलचस्प कहानी