जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर-कुपवाड़ा को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर आज शुक्रवार को बड़ा आतंकी हमला टल गया। कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के गणपोरा इलाके में आतंकियों ने IED से जोड़कर 10 किलोग्राम के तीन एलपीजी सिलेंडर बम प्लांट किए थे।IED को जिस जगह रखा गया था, वहां दिनभर में करीब 1000 पब्लिक व्हीकल और 200 सुरक्षा वाहन गुजरे थे।
झाड़ियों में रखे विस्फोटकों पर एअर डिफेंस यूनिट की नजर पड़ी।इसके बाद भारतीय सेना को जानकारी दी गई। भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत IED बम को नष्ट किया। चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया पर बम नष्ट करने की तस्वीरें भी शेयर की हैं।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल