शाहीद कपूर, कृति सेनोन की फिल्म Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya ने वैलेंटाइन वीक के चलते अपनी कमाई में बढ़ौतरी देखी है। इस फिल्म ने वैलेंटाइन डे पर पहले से बेहतर कमाई की है। कुल मिलाकर इसने 41 करोड़ 45 लाख रूपए कमाए हैं।
पिछले हफ्ते शुक्रवार को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने दर्शकों को एक नए कॉन्सेप्ट से रूबरू करवाया था। लेकिन, अपनी कमज़ोर लिखावट और स्केत्ची प्लॉट के कारण इस फिल्म ने शुरुआती दिनों में ज़्यादा कमाई नहीं की थी। मगर वैलेंटाइन डे के कारण अचानक से इसने दोगुनी कमाई कर ली। 5 वें दिन केवल 3 करोड़ 85 लाख कमाने वाली इस फिल्म ने, 6 वें दिन 6 करोड़ 75 लाख की कमाई की है।
इस फिल्म में शाहिद और कृति के अलावा धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया और राकेश बेदी जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं। रोमांस, ड्रामा और साइंस फिक्शन से बनी यह फिल्म प्रेमी जोड़ों के लिए परफेक्ट चॉइस है।
फिल्म आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस नए क्षेत्र में एक असंभव प्रेम कहानी की खोज करती है। इसमें हीरो को एक रोबोट से प्यार हो जाता है। हीरो, शाहीद कपूर, एक रोबोट साइंटिस्ट है और कृति सेनोन रोबोट। शाहिद कपूर अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए इसे (AI रोबोट) अपनी फैमिली के पास लेकर जाता है। वो नहीं जानते कि ‘सिफ्रा’ जो कृति का नाम है, एक रोबोट है। इस तरह उसके परिवार के बीच कई कन्फ्यूजन होती है।

More Stories
पटौदी परिवार को रातों रात क्यों छोड़नी पड़ी थी पीली कोठी, सोहा अली खान ने किया बड़ा खुलासा
IPL 2025: Gujarat Titans ने घायल ग्लेन फिलिप्स की जगह 75 लाख में जोड़ा घातक ऑलराउंडर – दासुन शनाका होंगे नई उम्मीद
गुजरात सरकार का बड़ा फैसला: इलेक्ट्रिक वाहनों पर अब सिर्फ 1% टैक्स, 5% की छूट की घोषणा