CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Wednesday, April 2   7:12:04

‘IQ टेस्ट में भाजपा फेल’, मछली वाले वीडियो पर तेजस्वी की सफाई

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट के चलते राजनीति में उथल-पुखल मच गई है। इस वीडियो में तेजस्वी मुकेश सहनी के साथ हेलिकॉप्टर में मछली और रोटी खाते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं वे इसके बारे में विस्तार से बता भी रहे हैं। इस वीडियो को लेकर विपक्षी भाजपा ने तेजस्वी यादव पर हमला बोल दिया है। सोशल मीडिया में तेजस्वी इस वीडियो के कारण ट्रोल हो रहे हैं। इस बवाल के बीच तेजस्वी यादव की सफाई सामने आई है।

लोकसभा चुनाव प्रचार पर निकले तेजस्वी यादव ने मछली खाने पर सफाई देते हुए कहा, “भाजपाइयों और गोदी मीडिया के भक्तों के ?? का टेस्ट लेने के लिए ही हमने यह video डाला था और हम अपनी सोच में सही भी साबित हुए। ट्वीट में “दिनांक” यानि ???? लिखा हुआ है, लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम? आख़िर में सहनी जी द्वारा मिर्ची लगने का भी जिक्र किया गया है।”

आपको बता दें नवरात्र के समय में तेजस्वी के मछली खाते हुए वीडियो डालने पर एनडीए के नेता लगातार निशाना साध रहे हैं। बिहार के उपमुख्यंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी को निशाने पर लेते हुए कहा कि- कुछ लोग सनातन के संतान बनते हैं तो उन्हें सनातन का संस्कार भी अपनाना चाहिए, लेकिन वे अपना नहीं पाते हैं।

विजय सिन्हा ने कहा कि खान पान पर मुझे आपत्ति नहीं है, लेकिन पवित्र माह सावन में भी मटन बनाना, खाना और खिलाना। नवरात्रि के मौके पर आप मछली खाते वीडियो को शेयर कर क्या दिखलाना चाहते हैं? उन्होंने आगे सवाल करते हुए कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति, वोट के लिए इतनी गिरावट. अपने धर्म, समाज, राष्ट्र और अपने संस्कार पर गर्व महसूस होना चाहिए, उसको लज्जित करना कहीं से उचित नहीं है।