बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के सोशल मीडिया में एक वीडियो पोस्ट के चलते राजनीति में उथल-पुखल मच गई है। इस वीडियो में तेजस्वी मुकेश सहनी के साथ हेलिकॉप्टर में मछली और रोटी खाते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं वे इसके बारे में विस्तार से बता भी रहे हैं। इस वीडियो को लेकर विपक्षी भाजपा ने तेजस्वी यादव पर हमला बोल दिया है। सोशल मीडिया में तेजस्वी इस वीडियो के कारण ट्रोल हो रहे हैं। इस बवाल के बीच तेजस्वी यादव की सफाई सामने आई है।
चुनावी भागदौड़ एवं व्यस्तता के बीच हेलिकॉप्टर में भोजन! दिनांक- 08/04/2024 #TejashwiYadav #bihari #politics #Bihar #biharifood #बिहार #india pic.twitter.com/JIfgbXfQpP
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 9, 2024
लोकसभा चुनाव प्रचार पर निकले तेजस्वी यादव ने मछली खाने पर सफाई देते हुए कहा, “भाजपाइयों और गोदी मीडिया के भक्तों के ?? का टेस्ट लेने के लिए ही हमने यह video डाला था और हम अपनी सोच में सही भी साबित हुए। ट्वीट में “दिनांक” यानि ???? लिखा हुआ है, लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम? आख़िर में सहनी जी द्वारा मिर्ची लगने का भी जिक्र किया गया है।”
भाजपाइयों और गोदी मीडिया के भक्तों के 𝐈𝐐 का टेस्ट लेने के लिए ही हमने यह video डाला था और हम अपनी सोच में सही भी साबित हुए। ट्वीट में “दिनांक” यानि 𝐃𝐚𝐭𝐞 लिखा हुआ है, लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम? आख़िर में सहनी जी द्वारा मिर्ची लगने का भी जिक्र किया गया है। https://t.co/SmQVLcQgyp
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 10, 2024
आपको बता दें नवरात्र के समय में तेजस्वी के मछली खाते हुए वीडियो डालने पर एनडीए के नेता लगातार निशाना साध रहे हैं। बिहार के उपमुख्यंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी को निशाने पर लेते हुए कहा कि- कुछ लोग सनातन के संतान बनते हैं तो उन्हें सनातन का संस्कार भी अपनाना चाहिए, लेकिन वे अपना नहीं पाते हैं।
विजय सिन्हा ने कहा कि खान पान पर मुझे आपत्ति नहीं है, लेकिन पवित्र माह सावन में भी मटन बनाना, खाना और खिलाना। नवरात्रि के मौके पर आप मछली खाते वीडियो को शेयर कर क्या दिखलाना चाहते हैं? उन्होंने आगे सवाल करते हुए कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति, वोट के लिए इतनी गिरावट. अपने धर्म, समाज, राष्ट्र और अपने संस्कार पर गर्व महसूस होना चाहिए, उसको लज्जित करना कहीं से उचित नहीं है।
More Stories
‘भाजपा और कांग्रेस मिलकर AAP को रोकना चाहती हैं…’, राज्यपाल के जांच आदेश पर बोले अरविंद केजरीवाल
तीसरी बार बेटी होने पर पति की हैवानियत, पत्नी को जलाया जिंदा !
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, महागठबंधन के साथी ने उतारे 11 उम्मीदवार