इस बार सलमान खान के फ्रेंस की दिवाली में डबल धमाका होने जा रहा है। सल्लू की मोस्टअवेटेड मूवी ‘Tiger3’ का टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज हो चुका है। इस बार की टाइगर में आपको कुछ अलग ही कहानी देखने को मिलने जा रही है। जिससे शायद आपके होश उड़ जाए।
टाइगर फ्रेंचाइजी की यह तीसरी मूवी काफी वक्त से सुर्खियों में चल रही थी। ‘Tiger3’ के टीजर में टाइगर यानी अविनाश सिंह राठौर विलेन के रूप में नजर आ रहे हैं। टीजर में सलमान का भरपूर एक्शन दिखाया गया है। इस टीजर को शेयर करते हुए सलमान खान ने x पर लिखा है “जब तक टाइगर मेरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं #TigerKaMessage” इसके आगे उन्होंने लिखा है, “#Tiger3 इस दिवाली सिनेमाघरों में आ रही है। हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज।”
क्या है फिल्म की कहानी
टाइगर 3 में इस बार टाईगर बड़ी जिम्मेदारी निभाने जा रहे हैं। इस बार उसे खुद पर लगे गद्दारी के दाग को मिटाना है। टीजर में आप देख सकते हैं कि वे टाइगर को गद्दार घोषित किया जा चुका है। और वे देशवासियों से अपील कर रहे हैं कि उन्हें बताना है कि टाइगर गद्दार है या देशभक्त।
हालाकि निर्देशित मनीष शर्माक के बैनर तले बनी टाइगर3 के टीजर में रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया है। केवल यह जानकारी दी गई है कि यह दिवाली पर रिलीज होने वाली है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल