T20 World Cup : अगले महीने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले T20 World Cup में टीम इंडिया नई जर्सी में दिखाई देगी। टीम के आधिकारिक किट प्रायोजक एडिडास ने सोमवार को सोशल मीडिया के माध्यम से नई जर्सी जारी की। नई डिजाइन की गई जर्सी नीले रंग की है। इसके साथ ऑरेंज कलर का कॉम्बिनेशन है। वहीं, वी-शेप कॉलर पर तिरंगा भी इस जर्सी को ट्रेंडी लुक दे रहा है।
एडिडास ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ कुलदीप यादव और रवींद्र जड़ेजा भी दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम का है। ये जर्सी आज से ही सभी के लिए सभी स्टोर्स और ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएगी।
One jersey. One Nation.
Presenting the new Team India T20 jersey.Available in stores and online from 7th may, at 10:00 AM. pic.twitter.com/PkQKweEv95
— adidas (@adidas) May 6, 2024
न्यूज़ीलैंड की जर्सी से प्रेरित
न्यूजीलैंड ने पिछले सोमवार को अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करने के बाद T20 World Cup के लिए अपनी जर्सी का अनावरण किया था। न्यूजीलैंड ने 1999 विश्व कप से प्रेरित होकर नीली जर्सी लॉन्च की।
आपको बता दें कि 2 जून से शुरू होने वाले T20 World Cup के लिए 30 अप्रैल को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टूर्नामेंट के लिए संजू सैमसन और ऋषभ पंत को विकेटकीपर के रूप में चुना गया है। हार्दिक पंड्या के साथ-साथ शिवम दुबे को भी पेस बॉलिंग ऑलराउंडर कैटेगरी में चुना गया है। शुबमन गिल और रिंकू सिंह मुख्य टीम में जगह नहीं बना सके। इन्हें यात्रा रिजर्व का हिस्सा बनाया गया है।
More Stories
त्वचा की देखभाल: खूबसूरत और हेल्दी स्किन के लिए अपनाएं ये आदतें
सूरत में 8वीं कक्षा की छात्रा ने आत्महत्या की, फीस न भरने पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप
खेती का नया चेहरा: Organic गुलाब और अमरूद से कैसे चमकी महेश पिपरिया की किस्मत