CATEGORIES

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
Friday, March 14   4:24:56
Tea making competition

PM मोदी के जन्मदिन पर वडोदरा में 17 घंटों तक चली ये अजब-गजब प्रतियोगिता

गुजरात के वडोदरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर एक अजब-गजब प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें चाय बनाने की प्रतिस्पर्धा की गई। इतना ही नहीं यह 17 घंटो तक चली। इसका आयोजन रेडीयो हाटकेश और भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से किया गया। यह प्रतियोगिता आम जनता के लिए बिल्कुल मुफ्त आयोजित की गई।

देखें पूरा वीडियो-

वडोदरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 घंटे तक चलने वाली सबसे लंबी चाय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सबसे अच्छी चाय बनाने वाले विजेता को इनाम भी दिया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 183 महिला पुरुष प्रतियोगियों ने भाग लिया, जिसमें 170 लीटर दूध का उपयोग किया गया।

17 000 लगभग 17 000 लोगों द्वारा चाय पी गई और 17 विजेताओं को इनाम वितरित किए गए और यह प्रतियोगिता 17 घंटे तक जारी रही। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले हर व्यक्ति को बाघ बकरी चाय की ओर से गिफ्ट भी वितरित किए गए।

प्रतियोगिता स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशाल होर्डिंग आकर्षण का केंद्र बना। इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता कीर्ति वैष्णव को घोषित किया गया, वहीं 10 वर्ष की जेनिश दनाक द्वितीय स्थान पर रही।