आयकर विभाग ने MP में एक बैंक और एक माइनिंग कंपनी में 775 करोड़ रुपए का टीडीएस घोटाला पकड़ा है। सिंगरौली जिले की गजराज माइनिंग कंपनी ने 675 करोड़ रुपए और भोपाल के ऑपरेटिव सेंट्रल बैंक ने करीब 96 करोड़ रुपए का TDS अमाउंट सरकार के खाते में जमा नहीं किया। जबकि ये दोनों संस्थान कई साल से कर्मचारियों का TDS काट रहे थे। इस खुलासे के बाद अब बैंक और कंपनी से रिकवरी की जा रही है।
जनवरी 2023 में ऐसा मामला मुंबई से आया था। वहां आयकर विभाग के एक कर्मचारी ने 263 करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला किया था। आरोपी ने फर्जी रिफंड क्लेम करके सैकड़ों लोगों का टीडीएस अमाउंट निकाल लिया था। फिलहाल आरोपी जेल में है।
More Stories
मोहाली में गिरी बहुमंजिला इमारत, 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका , बचाव कार्य जारी
43 साल बाद क्यों कुवैत दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी?
दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, LG ने केजरीवाल के साथ खेला खेल