26-05-22
आतंकियों ने टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट को गोलियों से भूना
फायरिंग में 10 साल का भतीजा भी घायल
जम्मू-कश्मीर के चादूरा में बुधवार को आतंकियों ने 35 साल की टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट की गोली मारकर हत्या कर दी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। फायरिंग में अमरीन का 10 साल का भतीजा भी घायल हुआ है।
घटना बुधवार को बड़गाम जिले के चदूरा के हिशरू इलाके में हुई। TV एक्ट्रेस अमरीन अपने घर के बाहर 10 साल के भतीजे के साथ खड़ी थीं। तभी अचानक आए आतंकियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।हमले के बाद दोनों की तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां अमरीन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
उनके भतीजे को हाथ में गोली लगी है। भतीजे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि वारदात में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी शामिल थे। उनकी तलाश की जा रही है।
More Stories
गुजरात के अहमदाबाद में इतिहास का सबसे बड़ा बुलडोजर एक्शन !
कश्मीर में आतंक का साया ; पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा बेनकाब, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे गंभीर सवाल..
सेल्फ़ी स्टिक में कैद क़त्लेआम ; ज़िपलाइन से अनजाने में रिकॉर्ड हुआ आतंक का काला सच….