CATEGORIES

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
Friday, March 14   11:52:00

तमिल फिल्म के जाने माने कलाकार की संदिग्ध मृत्यु,सड़क पर पाए गए मृत

04-08-2023

तमिल फिल्मों के मशहूर अभिनेता मोहन संदिग्ध स्थिति में मदुरै के एक इलाके में मृत पाए गए ।वे तमिल फिल्मों के बेहतरीन कलाकारों में से एक थे।

तमिल फिल्मों में कमल हसन जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम कर चुके 60 वर्षीय मशहूर अभिनेता मोहन तमिलनाडु के मदुरै शहर के तिरुपुरनकुंदरम इलाके में सड़क पर 31 जुलाई को मृत पाए गए। आर्थिक बदहाली की वजह से उनके मृत देह को पहचानना तक मुश्किल था।


1989 में तमिल फिल्म “अपपोरवा सगोधरंगल ” फिल्म में उन्होंने कमल हासन के बेस्ट फ्रेंड का रोल किया था ।यह फिल्म लगभग सभी प्रमुख भाषाओं में डब की गई थी ,और इस फिल्म को बहुत ही सराहना मिली थी। बाद में उन्हें फिल्मों में काम मिलना बंद हो जाने से आर्थिक हालात बिगड़ने लगे ।10 साल पहले उनकी पत्नी के निधन के बाद तो स्थिति और भी विकट हो गई । जीवन यापन करने के लिए उन्हें भी तक मांगनी पड़ी।


किसी भी कलाकार की ऐसी मृत्यु बहुत ही दु:खद है।