तालिबान ने भले ही पूरे इलाके पर कब्जा कर लिया हो, लेकिन पंजशीर तक अभी तक वह नहीं पहुंच पाया है. दोनों ही गुटों के बीच लंबे वक्त से यहां पर जंग चल रही थी, लेकिन अब सीज़फायर को लेकर समझौता हो गया है.
अफगानिस्तान के पंजशीर में तालिबान और नॉर्दर्न एलायंस के बीच एक बार फिर बातचीत शुरू हो गई है. तालिबान ने भले ही पूरे इलाके पर कब्जा कर लिया हो, लेकिन पंजशीर तक अभी तक वह नहीं पहुंच पाया है. दोनों ही गुटों के बीच लंबे वक्त से यहां पर जंग चल रही थी, लेकिन अब सीज़फायर को लेकर समझौता हो गया है.
जानकारी के मुताबिक, अहमद मसूद की अगुवाई में नॉर्दर्न एलायंस और तालिबान के बीच परवान में बातचीत शुरू हो गई है. तालिबान की ओर से बातचीत की अगुवाई मौलाना अमीर खान मुक्तई कर रहा है. तालिबान की ओर से इस बातचीत को अमन जिरगा नाम दिया गया है. ये बैठक परवान जिले के चारिकर इलाके में हो रही है.
पंजशीर को लेकर तालीबान ने कहा है कि दो ही तरफ से सीज़फायर पर सहमति बन गई है. पंजशीर में दोनों तरफ के लड़ाके अभी किसी पर गोलीबारी नहीं करेंगे और ना ही किसी तरह का तनाव पैदा किया जाएगा.
पंजशीर को लेकर तालीबान ने कहा है कि दोनों ही तरफ से सीज़फायर पर सहमति बन गई है. पंजशीर में दोनों तरफ के लड़ाके अभी किसी पर गोलीबारी नहीं करेंगे और ना ही किसी तरह का तनाव पैदा किया जाएगा.
पंजशीर को नहीं जीत पाया था तालिबान
आपको बता दें कि बीते दिनों तालिबान और नॉर्दर्न एलायंस के लड़ाकों के बीच पंजशीर की सीमाओं पर गोलीबारी की खबरें सामने आई थीं, जहां करीब 300 तालिबानियों के मारे जाने की बात कही गई थी. तालिबान लगातार पंजशीर पर कब्जे की कोशिश में है, लेकिन नॉर्दर्न एलायंस ऐसा ना करने पर अड़े हैं.
More Stories
कैलिफोर्निया में आग से मची तबाही ; 40,000 एकड़ जलकर राख, 10 की मौत और हजारों लोग प्रभावित
L&T chairman के 90 घंटे काम करने के बयान पर विवाद, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने दी सावधान रहने की सलाह
भारत में HMPV वायरस के बढ़ते मामले , क्या यह Covid-19 जैसी स्थिति पैदा कर सकता है?