तालिबान ने पंजशीर घाटी को तीन तरफ से घेरने का दावा किया है। तालिबान प्रवक्ता ने कहा कि हम मामले को शांति से सुलझाना चाहते हैं। इस पर पंजशीर की तरफ से लड़ रहे अमरुल्लाह सालेह ने कहा कि तालिबान घाटी में घुसने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वह कामयाब नहीं होगा। इस बीच तालिबान ने धमकी भरे लहजे में कहा है कि नाटो फोर्स 31 अगस्त तक काबुल एयरपोर्ट छोड़ दे।
More Stories
आतंक की छाया में पहलगाम ; खूबसूरत वादियों में गूंजीं गोलियां, राजस्थानी पर्यटक की मौत – 5 घायल
रक्षित चौरसिया केस में सामने आईं हैरान कर देने वाली सच्चाई ; ड्रग्स, स्पीड और ‘Another Round’ की पूरी कहानी!
UPSC का परिणाम घोषित, देश को मिली नई प्रेरणा ;टॉप-5 में गुजरात की होनहार बेटियों ने रचा इतिहास!