अफगानिस्तान में अब तालिबान का राज है। नई सरकार में प्रमुख पदों के लिए तालिबान और अन्य संगठनों के बीच घमासान चल रहा है। वहीं अब तालिबान के मुल्ला बरादर ने रविवार को काबुल विदेश मंत्रालय में मानवीय मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र के महासचिव मार्टिन ग्रिफिथ्स से मुलाकात की। संयुक्त राष्ट्र खबरों की में तो, अफगानिस्तान के साथ अपना समर्थन और सहयोग जारी रखने की बात संयुक्त राष्ट्र ने कही है, जिसकी पुष्टि तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने ट्वीट करके दी है।
More Stories
वडोदरा हिट एंड रन कांड: आठ लोगों को कुचलने वाला रक्षित चौरसिया अब ज्यूडिशियल कस्टडी में
रक्षित कांड: ड्राई स्टेट में हर गली में छलकते जाम का राज़!
रात का भोजन स्किप करना हेल्थ के लिए अच्छा या खतरनाक!