04-08-2023
BOLLYWOOD GUPSHUP
विश्वसुंदरी सुष्मिता सेन एक नए अवतार के साथ आगामी फिल्म “ताली” में दर्शको को अचंभित कर देगी। 15 अगस्त को रिलीज हो रही इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
“ताली बजाऊंगी नही ,बजाऊंगी “की टैग लाइन के साथ 15 अगस्त को आ रही है, विश्वसुंदरी सुष्मिता सेन अभिनीत फिल्म “ताली”। गाली से ताली तक के एक किन्नर के इस सफर को अपने अभिनय से जीवंत करेंगी सुष्मिता सेन।यह फिल्म किन्नर समाज के हितों के लिए लड़ रहीं किन्नर श्री गौरी सावंत के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म का ट्रेलर जियो सिनेमा पर रिलीज हो चुका है।यह फिल्म अपने आप में अनूठी फिल्म है।इसमें सुष्मिता सेन का काफी बोल्ड अभिनय है। उन्होंने इस रोल को निभाने के लिए अपना वजन तक बढ़ा लिया। अब तक परेश रावल तमन्ना में,आशुतोष राणा शबनम मौसी के रूप में,अक्षय कुमार लक्ष्मी को रूप में तो सदाशिव अमरापुरकर सड़क फिल्म में किन्नर महारानी का रोल निभा चुके है।पर किसी अभिनेत्री ने किन्नर का रोल अभी तक नहीं निभाया।सुष्मिता सेन पहली ऐसी अभिनेत्री है , जो इस प्रकार के बोल्ड रोल में आ रही है।सुष्मिता सेन हार्ट अटैक के बाद पुनः जोश के साथ वेब सीरीज में अभिनय कर रही है।हॉटस्टार पर प्रसारित आर्या में उनकी काफी तारीफ हुई।
11 अगस्त को गदर 2 और OMG 2 रिलीज होने जा रही है, ऐसे में 15 अगस्त को सुष्मिता सेन फिल्म”ताली” के साथ इन दोनों को टक्कर देगी। वैसे गदर 2 और OMG 2 दोनों के कथावस्तू और ताली के सत्य घटना पर आधारित कथावस्तु में काफी फर्क है।
ताली फिल्म की कहानी है ,एक किन्नर श्री गौरी सावंत की।जिसने परिवार की घृणा के कारण घर छोड़ा।और किन्नर के रूप में किन्नर समाज के उत्थान के लिए काम करने का बीड़ा उठाया।किन्नरों को कानूनन पहचान दिलाई।
पूरी कहानी कह दूंगी तो आप फिल्म में क्या देखेंगे? इसलिए एक अनोखी सत्य घटना पर बनी फिल्म ताली का कीजिए इंतजार….वैसे ये इंतजार कुछ ज्यादा लंबा नहीं होगा।
More Stories
OSCAR 2025: भारत की 5 फिल्मों को मिली शॉर्टलिस्ट में जगह, दुनियाभर की 232 फिल्में शॉर्टलिस्ट
शाहरुख खान की फिल्मों की असफलता क्यों चाहती थी गौरी खान? चौकाने वाला खुलासा!
मैं ही कैबिनेट हूं…कंगना रनौत की Emergency का एक और धमाकेदार ट्रेलर, इस दिन रिलीज होगी फिल्म