CATEGORIES

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
Tuesday, April 22   5:07:03

सोने की तस्करी के हैरान करने वाले तरीके: क्रिकेट बैट, सेनेटरी पैड और शरीर के अंदर करोड़ों का सोना

बेल्ट की बकल और जूतों के सोल पुराने हो चुके हैं, तस्कर अब सोने की स्मगलिंग के लिए नए-नए तरीके आजमा रहे हैं। क्रिकेट बैट से लेकर सेनेटरी पैड और पेट से लेकर जननांगों तक में सोना छिपाकर तस्करी की जा रही है।

भारतीयों का सोने के प्रति आकर्षण जगजाहिर है। चीन के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सोने का उपभोक्ता है। साल 2023 में भारत में सोने की बिक्री 761 टन थी, जो 2024 में बढ़कर 800 टन हो गई। भारत में सोने की भारी मांग और आयातित सोने पर भारी टैक्स की वजह से सोने की तस्करी का गैरकानूनी धंधा खूब फल-फूल रहा है। इसका ताजा उदाहरण है कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव की गिरफ्तारी। कर्नाटक के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की बेटी रान्या दुबई से सोने की तस्करी करते समय बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पकड़ी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रान्या ने अपने शरीर के हिस्सों पर सेलो टेप से सोने की बिस्किट चिपका रखी थी, जिनका कुल वजन 14.8 किलो था और बाजार मूल्य 12 करोड़ रुपये से अधिक था।

यह तो बस शुरुआत है, तस्कर ऐसे-ऐसे तरीके अपनाते हैं कि सुनकर हैरानी होती है। बेल्ट की बकल और जूतों के सोल में सोना छिपाने के तरीके तो हम फिल्मों में भी देख चुके हैं। लेकिन अब तस्कर इससे एक कदम आगे बढ़कर लकड़ी के क्रिकेट बैट के अंदर सोना छिपाकर ला रहे हैं। बाहर से देखने पर बैट एकदम साधारण लगता है, लेकिन उसके अंदर सोना भरा होता है।

तस्करी के अजीबोगरीब तरीके

तस्कर अंडरगारमेंट्स में सोना छिपाकर लाते हैं और इससे भी आगे बढ़कर कुछ लोग अपने जननांगों में सोना छिपाकर तस्करी करते पकड़े गए हैं। दिसंबर 2023 में वाराणसी का एक युवक 884 ग्राम सोने की कैप्सूल बनाकर उसे अपने मलाशय में छिपाकर लाया था। तस्कर ही नहीं, एयरलाइंस का स्टाफ भी सोने की तस्करी करते पकड़ा जाता है। मई 2024 में एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक महिला स्टाफ सदस्य अपने मलाशय में 960 ग्राम सोना छिपाकर लाई थी। इसी तरह, सोने की छोटी-छोटी गोलियां बनाकर उन्हें निगलकर पेट में छिपाकर लाने वाले तस्कर भी अक्सर पकड़े जाते हैं।

शर्ट के बटन और चॉकलेट में सोना

सोने को पिघलाकर उसे शर्ट के बटन, पेन जैसी चीजों के आकार में ढालकर तस्करी करने के मामले भी सामने आते रहते हैं। कुछ तस्कर पिघले हुए सोने को मोम या साबुन के साथ मिलाकर लाते हैं, तो कुछ पिघले सोने को चॉकलेट में मिलाकर रैपर में लपेटकर बिल्कुल चॉकलेट जैसा बना देते हैं।

घरेलू सामान में छिपा सोना

इस्त्री, टॉर्च और कॉफी मेकर जैसे निर्दोष दिखने वाले घरेलू उपकरणों में सोना छिपाकर लाने वाले भी पकड़े गए हैं। दवाओं की गोली के कैप्सूल में सोना भरकर लाने वाले तस्कर भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं।

सेनेटरी पैड और डायपर में छिपाकर तस्करी

सेनेटरी पैड और एडल्ट डायपर में छिपाया गया सोना भी पुलिस की नजर से बच नहीं पाता। मार्च 2023 में मेंगलोर एयरपोर्ट पर एक शख्स पकड़ा गया, जो अपनी 21 महीने की बेटी के डायपर में पेस्ट के रूप में सोना छिपाकर लाया था। जनवरी 2025 में अबूधाबी से आई एक महिला को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया। महिला अपने सेनेटरी पैड में 763.36 ग्राम सोना छिपाकर लाई थी।

सोने की तस्करी के ये अनोखे तरीके दिखाते हैं कि कैसे तस्कर लगातार नए-नए रास्ते तलाश रहे हैं। भारतीय एजेंसियों के लिए इन चालाकियों को पकड़ना किसी चुनौती से कम नहीं है।